बॉलीवुड की बाहुबली से होगा सलमान का धमाका…2019 में!

हाल ही में दो खबरें तैर रही हैं – एक ये कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं। और दूसरी ये कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और ये केवल अफवाहें हैं। लेकिन अब गपशप गली के पास एक और कहानी है। अगर सूत्रों की मानें तो पद्मावती के बाद, संजय लीला भंसाली सलमान खान को एक स्क्रिप्ट सुनाने वाले हैं जो खास उनके लिए लिखी जा रही है। बॉलीवुड की बाहुबली से होगा सलमान का धमाका...2019 में!दरअसल, बाहुबली के बाद भंसाली बहुत ज़्यादा जोश में आ चुके हैं कि वो बॉलीवुड को उसकी बाहुबली देंगे। यही कारण है कि वो सलमान खान के लिए एक पीरियड एक्शन फिल्म कर रहे हैं। फिल्म के हीरो सलमान खान होंगे और ये बड़े बजट पर बनने वाली फिल्म है। अब इस फिल्म का पूरा प्लॉट क्या होगा ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। लेकिन ये तय है कि बॉलीवुड बाहुबली से टक्कर लेने की तैयारी कर रहा है। अब बस देखना ये है कि क्या सलमान वाकई इस प्रोजेक्ट को हां बोलते हैं? और क्या ये प्रोजेक्ट, वाकई बाहुबली 2 की सफलता का रिकॉर्ड तोड़ेगा? वैसे सोचिए अगर बॉलीवुड में बाहुबली बन गई तो कैसी बनेगी –

बाहुबली के किरदार प्रभास के किरदार के लिए तो हमारे पास कई ऑप्शन हैं। वहीं जब बाहुबली रिलीज़ हुई, तब ही से लोगों ने इसकी बॉलीवुड स्टारकास्ट सोच ली थी। फिल्म में कैटरीना कैफ, तबू से लेकर अभिषेक बच्चन तक को जगह मिली थी। लेकिन अब वक्त काफी बदल चुका है और बॉलीवुड भी। हालांकि सुपरस्टार आज भी सलमान खान हैं और उन्हें लीड रोल से कोई नहीं हटा सकता। लेकिन बाकी लोग बदल चुके हैं।

प्रभास बाहुबली – ऋतिक रोशन ऋतिक पौराणक और पीरियड किरदार बड़े शानदार ढंग से निभाते हैं। एक तरफ जहां उन्होंने जोधा अकबर में कमाल किया वहीं मोहनजोदड़ो कैसी भी फिल्म रही हो लेकिन ऋतिक रोशन फिल्म मे ठीक ठाक लग गए थे। वैसे भी उनकी फैन फॉलोइंग शानदार है। ऐसे में बाहुबली के किरदार में ऋतिक रोशन जान डाल देते।

आमिर खान के भी फैन्स वहीं फैन्स के कुछ ग्रुप ये मानेंगे कि आमिर खान कुछ भी कर सकते हैं। उन्हें हर तरह के किरदार में देखा जा चुका है लेकिन ऐसे कभी नहीं देखा गया। तो आमिर खान अगर बाहुबली का किरदार निभाते हैं तो कैसे लगते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

सलमान बाहुबली वैसे तो सलमान खान सुलतान हैं। लेकिन जब से बाहुबली रिलीज़ हुई है तब से सबका यही मानना है कि सलमान को चाहे बॉलीवुड का बाहुबली कह लो या फिर प्रभास को साउथ का सुलतान, दोनों एक ही बात है। वैसे भी वीर जैसी फिल्म में सलमान खान अपना पीरयड ड्रामा वाला जलवा दिखा चुके हैं।

अभी अभी: यूपी के नाली में मिला पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का सिर, कांग्रेस पार्टी में मचा हडकंप

तमन्ना भाटिया – श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर तमन्ना भाटिया की अवंतिका किरदार बखूबी निभा लेंगी। एक तरफ बागी में उनके स्टंट्स तो लोगों ने देख ही लिए हैं वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा कामुक अंदाज़ में बेहद खूबसूरत लगेंगी। और बाहुबली के साथ उनके भीगे भागे गाने। श्रद्धा तो भीगने वाली क्वीन हैं।

अनुष्का शेट्टी – सोनाक्षी सिन्हा देवसेना के किरदार में सोनाक्षी सिन्हा परफेक्ट लगेंगी। क्योंकि पहला तो वो ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती हुई सूट कर जाएंगी। और फिर उम्र बढ़ने के किरदार में भी वो बखूबी जमेंगी।

भल्लाल देव – सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत ढूंढा बहुत ढूंढा तो फिर मिले सिद्धार्थ मल्होत्रा। उनका एंग्री अवतार ब्रदर्स में दिखा था और निगेटिव अवतार एक विलेन। ऐसे में सिद्धार्थ भल्लाल देव के निगेटिव किरदार में बखूबी जमेंगे। वैसे इस रोल के लिए रणवीर सिंह भी काफी अच्छे लगेंगे।

सिवागामी – विद्या बालन सिवागामी के किरदार में विद्या बालन बेहतरीन लगेंगी। वैसे अगर वो ये किरदार नहीं निभाती हैं तो ऑप्शन में हमारे पास है तबू!

कटप्पा – नसीरूद्दीन शाह फिल्म का सबसे अहम किरदार जिस पर पूरे देश की नज़रें हैं – कटप्पा। आखिर उसने बाहुबली को क्यों मारा ये नसीरूद्दीन शाह बड़े अच्छे से समझा लेंगे।

बिज्जल देव – अनुपम खेर बिज्जल देव की भूमिका निभा सकते हैं अनुपम खेर। उनमें निगेटिव, पॉज़िटिव और ग्रे हर तरह का शेड दिखाई दे जाएगा।

कालिके असुरों के राजा कालिके की भूमिका में नवाज़ुद्दीन बेहतरीन लगेंगे। अगर आपको भी बाहुबली की कास्ट के कुछ आईडिया हों तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button