बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने ऑडिशन के दौरान, इंटीमेट सीन को लेकर हो गई थीं हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने ऑडिशन के दौरान का एक किस्सा साझा किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. अदिति ने बताया कि ‘ये साली जिंदगी’ के लिए उन्हें ऑडिशन में एक अजनबी के साथ इंटीमेट होना था.

एक टॉक शो में एक्ट्रेस ने कहा, “ये साली जिंदगी के ऑडिशन में मुझे एक ऐसे आदमी के साथ इंटीमेट होना था (अदिति ने मेक आउट शब्द का इस्तेमाल किया है) जिसे मैं जानती तक नहीं थी. और, वह इतने लंबे-चौड़े हैं..मैं उस वक्त यही सोच रही थी यहां चल क्या रहा है?” दरअसल, अदिति एक्टर अरुणोदय सिंह के बारे में बात कर रही थीं. अदिति ने बॉलीवुड में ये साली जिंदगी से डेब्यू किया था.

अदिति ने यह भी बताया कि यह ऑडिशन उनकी लिए बहुत यूनिक था. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ऑडिशन के दौरान असहज महसूस कर रहीं थी. इसपर उन्होंने बताया कि चूंकि उस वक्त लंबे-चौड़े कद-काठी वाले अरुणोदय को वे जानती नहीं थी, इसलिए थोड़ा अजीब जरूर लगा था. पर उनके को-स्टार का बर्ताव बहुत पोलाइट था.

शो के दौरान अदिति ने खुद को गूगल पर ढ़ूंढना बंद करने की वजह से भी पर्दा उठाया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद उन्हें इंटरनेट पर फिल्म के एक सीन से अपनी बैकलेस फोटो मिली. और बस यहीं से उन्होंने खुद को इंटरनेट पर सर्च करना बंद कर दिया. किसी सेलिब्रिटी को पार्टी में इनवाइट करने के सवाल पर अदिति ने शाहरुख खान और करण जौहर का नाम लिया.

अदिति ने भले ही बॉलीवुड की कम फिल्मों में काम किया है, लेकिन अपने दमदार अभिनय के कारण उन्हें आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री पहचानती है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button