बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की ओर सुपर 30, पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन…
ऋतिक रोशन की मूवी सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन जारी है. फिल्म की इंस्पायरिंग स्टोरी को देखते हुए इसे बिहार, यूपी और राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म ने 6 दिन में 70.23 करोड़ की कमाई कर ली है. सुपर 30 ने 7वें दिन यानि गुरुवार को 5.62 करोड़ का कारोबार किया है. पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 75.85 करोड़ हो गया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर 7वें दिन के आंकड़े साझा किए हैं. सुपर 30 ने शुक्रवार को 11.83 करोड़, शनिवार को 18.19 करोड़, रविवार को 20.74 करोड़, सोमवार को 6.92 करोड़, मंगलवार को 6.39, बुधवार को 6.16 करोड़ और गुरुवार को 5.62 करोड़ की कमाई की है. मास सर्किट और सिंगल स्क्रीन्स में फिल्म की कमाई कमजोर है लेकिन मेट्रो/.अर्बन सेंटर्स में सुपर 30 अच्छा कलेक्शन निकाल रही है.
असरानी और शगुफ्ता अली से बहुत कुछ सीखा – नेहा सल्होत्रा और सनम जीया
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़ी फिल्म के रिलीज ना होने से ऋतिक की मूवी को फायदा मिलने की बात सामने आ रही है. हालांकि द लॉयन किंग ऋतिक की मूवी को टक्कर दे सकती है. वीकेंड की कमाई में उछाल आने पर फिल्म के लिए दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ कमाने की राह आसान हो जाएगी. सुपर 30 के अलावा सिनेमाघरों में कबीर सिंह और आर्टिकल 15 भी बनी हुई है.
कबीर सिंह की शानदार कमाई
कबीर सिंह ने चौथे हफ्ते तक 266.26 करोड़ कमा लिए हैं. कबीर सिंह ने चौथे हफ्ते में 16.66 करोड़ कमाए हैं. कबीर सिंह साल 2019 में उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चौथे हफ्ते में हाईएस्ट कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. कबीर सिंह की निगाहें 300 करोड़ पर होंगी. ये देखना होगा कि फिल्म 300 करोड़ कमा पाती है या नहीं. वैसे ये माना जा सकता है कि कबीर सिंह 275 करोड़ की कमाई का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है.
वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने तीसरे हफ्ते तक 60.78 करोड़ कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को हिट घोषित किया है. अब 26 जुलाई को सिनेमाघरों में अर्जुन पटियाला और जजमेंटल है क्या रिलीज होगी. कंगना की जजमेंटल है क्या की जबरदस्त चर्चा है.