बॉक्स ऑफिस पर एकबार फिर आ रही ही है दिल वाले दुल्हनिया की सबसे हिट जोड़ी

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट हैं। दिल वाले दुल्हनियां से इस जोड़ी को लेकर जो दीवानगी शुरू हुई वह आज भी जारी है। लोग आज भी इस जोड़ी को साथ में सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं और उनकी यह इच्छा जल्द ही एक बार फिर पूरी होती दिख सकती है।दिल वाले दुल्हनिया की सबसे हिट जोड़ी

रिपोर्ट्स की मानें तो इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसके लिए लीड पेयर के रूप में काजोल और शाहरुख का नाम सामने आया है। यह तक कहा जा रहा है कि दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी पढ़ ली है। सूत्रों का यह भी कहना है कि फिल्म में इरफान खान भी नजर आएंगे। मूवी की शूटिंग इस बार यूएस में की जाएगी।

इस फिल्म को दिनेश विजन प्रड्यूस कर रहे हैं। साल 2017 में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ को डायरेक्ट करने वाले साकेत चौधरी इस प्रॉजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह होमी अदजानी इस सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे। वह पहले भी दिनेश विजन के साथ फिल्म ‘कॉकटेल’ और ‘फाइंडिंग फैनी’ के लिए भी काम कर चुके हैं। 

Back to top button