बैठक में अखिलेश हुए भावुक तो रो पड़े विधायक

नई दिल्ली: अखिलेश यादव के लिए आज का दिन फैसलों का दिन रहा। उन्होंने चाचा शिवपाल सहित 4 मंत्रियों को मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दिया। दरअसल पार्टी में मचे घमासान के बीच आज अखिलेश ने मीटिंग बुलाई। मीटिंग में उन्होंने यह फैसला लिया। साथ ही मीटिंग में नेताओं से उन्होंने कहा कि वे अपने पिता मुलायम सिंह यादव का बहुत सम्मान करते हैं और जो भी पिता-पुत्र के बीच आएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में अखिलेश हुए भावुक
रविवार को अपने आवास पर बुलाई गई बैठक में अखिलेश ने अपने समर्थक विधायकों के बीच बड़ा ही भावुक बयान दिया। अखिलेश ने विधायकों से कहा कि वे अपने पिता मुलायम सिंह यादव का बहुत आदर करते हैं, लेकिन कुछ लोग दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश की इन बातों को सुनकर मीटिंग में कुछ विधायक रोने लगे।
इस दौरान अखिलेश ने कहा अमर सिंह को कोई भी करीबी पार्टी में रहेगा। अखिलेश ने नारद राय, शादाब फातिमा और ओमप्रकाश को भी कैबिनेट से बाहर कर दिया है। इन मंत्रियों की बर्खास्तगी से संबंधित चिट्ठी गर्वनर राम नाइक को भेज दी गई है। इतना बड़ा कदम उठाने के बाद अखिलेश यादव अब मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे हैं।