बैंकों की खराब हालत के लिए वित्तमंत्री सीतारमण ने, इन तीन नामों का किया खुलासा

देश में आर्थिक मंदी को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। पूर्व पीएम मनमोहन के साथ ही कई जाने माने अर्थशास्त्री देश की बिगड़ रही अर्थव्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुके हैं। पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन भी एनडीए सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। इस बीच अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय बैंकों की खराब हालत को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा है। सीतारमण ने कहा है कि भारतीय बैंकों की खराब हालत के लिए मनमोहन और राजन जिम्मेदार हैं। वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि बैंकों को इस खराब दौर से उबारने के लिए सार्वजनिक क्षेत्रों के इन बैंकों को दोबारा ‘जीवनदान’ देना हमारी पहली प्राथमिकता है।

एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘ मैं रघुराम राजन का बहुत सम्मान करती हूं। वह एक महान स्कॉलर हैं, उन्हें उस वक्त RBI गवर्नर चुना गया था जब भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत ठीक थी। लेकिन राजन के कार्यकाल के दौरान बैंकों द्वारा दिए गए लोन में बड़े इश्यू सामने आए। यह राजन का ही कार्यकाल था जब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा कुछ नेताओं के फोन कॉल्स पर ही लोन बांट दिए गए। इन लोनों की वजह से बैंक अब भी इससे नहीं उबर पाई है।’

अयोध्‍या केस: पूरी हुई सुनवाई, जानें कब आयेगा फैसला

पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने वर्तमान अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर सवाल खड़े किए थे। इसे लेकर सीतारमण ने कहा कि ‘सार्वजनिक क्षेत्रों की बैंकों का यह खराब दौर मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री और रघुराम राजन के RBI गवर्नर रहते आया था। उस वक्त हममें से कोई भी यह नहीं जानता था। बैंकों की इस खस्ता हालत की सूरत रातो रात नहीं हो गई है।’

कार्यक्रम के दौरान पूर्व नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगरिया, वरिष्ठ अर्थशास्त्री जगदीश भगवती और न्यूयॉर्क में भारत के कॉन्सुल जनरल संदीत चक्रवर्ती भी मौजूद थे।

 

Back to top button