बेहद लाजवाब तरीके से ऐसे बनाये ‘रवा के लड्डू’, बस इस तरीके का करें इस्तेमाल

त्योहारों के सीजन में घर पर ही मुँह मीठा कराने के लिए कुछ बनाने का है मन तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है  बेहद ही आसान रेसिपी जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते है रवा के लाडू के रेसिपी तो आइये जानते है इसे बनाने की रेसिपी

आवश्यक सामग्री :

100 ग्राम सूजी
1/2 नारियल
100 ग्राम चीनी
100 ग्राम घी
1/4 टीस्पून दालचीनी पाउडर
1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
1 मुट्ठी काजू
1 मुट्ठी बादाम
1 टेबलस्पून किशमिश

ऐसे बनाए घर पर रसमलाई, हर किसी के मुँह में आ जाएगा पानी

बनाने की वि​धि :सबसे पहले एक बर्तन में नारियल को कस लें और उसमें चीनी मिला लें। अब एक नॉन स्टिक पैन को मीडियम फ्लेम पर रखें। अब इसमें सूजी डालकर लाइट ब्राउन कलर आने तक भूनें। पैन को चूल्हे पर से उतार लें और घी डाल लें। इसके बाद नारियल और चीनी को भी इसमें अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें इलायची और दालचीनी पाउडर भी मिला लें। अब हथेली में इस मिश्रण को सेकर लड्डू को आकार दें और ऊपर से ड्राई फ्रूट से सजा लें। आप इन लवा लड्डुओं को एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं। इस तरह आप 10-12 दिनों तक ये लड्डू खा सकते हैं। 

Back to top button