बेहद खतरनाक तरीके से ये जानवर बनाते है शारीरिक संबंध, तस्वीरे देख हिल जाएगे…

शारीरिक सम्बन्ध हर जीव की जरूरत होती है, इसी से उनकी लाइफ आगे बढ़ती हैं. इंसान हो या जानवर, हर किसी को अपनी पीढ़ी या प्रजाति आगे बढ़ाने के लिए साथी के साथ रिश्ता बनाने की जरूरत पड़ती ही है. लेकिन कुछ जानवरों की संभोग की प्रक्रिया ऐसी होती है कि सुन कर आप सिहर जाएंगे. दोनों में किसी एक की जान तक चली जाती है. आज हम उनके ही बारे मे बताने जा रहे हैं कि किस तरह से संबंध बनाते हैं. 
क्वोल: क्वोल जिसके साथ इसने पहले कभी नहीं किया होता, उसकी गर्दन अपने मुंह से दबोच कर घसीटते हुए ले जाता है और फिर संभोग करता है. नर क्वोला के शरीर से एक बार में ज्यादा स्पर्म नहीं निकल पाते इसलिए उसे बार बार करने की जरूरत पड़ती है. इस दौरान नर क्वोला के अत्याचार सहते सहते मादा क्वाला मर भी जाती हैं.
इस मॉडल ने न्यूड होकर अपने प्राइवेट पार्ट्स के साथ की ऐसी-ऐसी हरकत, देखकर दंग रह जाएगे आप…

सील : नर सील संभोग करते वक्त मादा की खोपड़ी तक को अपने दांतों और जबड़ों में फंसा कर चूर चूर कर देते हैं. उनके लिए अच्छा रहता है कि जितना जल्दी बड़ी हो जाएं उतना मौत का खतरा कम हो जाता है.
बीटल: बीटल यानि मोगरी की संभोग प्रक्रिया में भी मादा को बहुत चोट आती है क्योंकि उनका लिंग बहुत नुकीला होता है जो मादा को चुभता है. लेकिन मादाएं फिर भी तैयार हो जाती हैं.
मधुमक्खी: रानी कई हजार नर मधुमक्खियों में से अपनी पसंद के मधुमक्खी चुनती है और उन सबके साथ संभोग करती है. इस दौरान उनका लिंग रानी मधुमक्खी के अंदर ही फट जाता है और उसके पास पूरी जिंदगी भर के लिए काफी स्पर्म जमा हो जाता है.
खटमल: नर खटमल मादा के शरीर में उन अंगों को ढूंढ कर संभोग करने की बजाए सीधा उसके पेट में छेद कर के अपना स्पर्म छोड़ कर चला जाता है. स्पर्म खुद मादा के शरीर में खून के जरिए ओवरी तक पहुंच जाता है.





