बेतिया कोर्ट में पेशी के लिए आए कुख्यात अपराधी बब्बू दूबे की गोलीमारकर हत्या

पटना.बेतिया कोर्ट परिसर में पेशी के लिए आए कैदी की हथियारबंद अपराधियों ने गोलीमारकर हत्या कर दी गयी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही टहलते निकल गए। मारे गए कैदी की पहचान कुख्यात बबलू दूबे के रूप में की गयी है। बबलू पर एक दर्जन से ज्यादा अपहरण, हत्या और रंगदारी के मामले चल रहे हैं।क्या है मामला…
बेतिया कोर्ट में पेशी के लिए आए कुख्यात अपराधी बब्बू दूबे की गोलीमारकर हत्या
 
– अपराधियों ने गुरुवार को बेतिया कोर्ट परिसर में बबलू दूबे की गोली मारकर हत्या कर दी।
-घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से पैदल ही निकल गए।
– हत्यारों ने एक के बाद एक कर के बबलू को पांच गोलियां मारी।

ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने दिया लालू को झटका, चलेगा आपराधिक साजिश रचने का केस

– गोली लगने से बबलू की मौक़े पर ही मौत हो गई।
– बबलू को कोर्ट में पेशी के लिए आज लाया गया था।
– कोर्ट परिसर में पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
– जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
– दिनदहाड़े कोर्ट कैंपस में हुई फायरिंग से कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
– हत्या की इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई।
– मौक़ेे पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

 
 
 
Back to top button