बेटे ने बनाया पापा के जेल जाने का व्लॉग, लोग बोले- ऐसा कंटेंट तो नेटफ्लिक्स पर भी नहीं मिलेगा

यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और कई लोग तो व्लॉगर को मजाक-मजाक में ‘व्लॉगर ऑफ द ईयर’ भी कह रहे हैं।
आजकल सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने की होड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग कुछ भी करने लगते हैं। यही वजह है कि आए दिन हमें अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया। इस वीडियो में एक व्लॉगर अपने पिता को जेल छोड़ने तक का व्लॉग बनाता है। जी हां आपने सही सुना। वह अपने पिता के घर से तैयार होने से लेकर जेल में एंट्री करने तक की पूरी यात्रा का वीडियो रिकॉर्ड करता है और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
बेटे ने बनाया पिता के जेल जाने का व्लॉग
यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और कई लोग तो व्लॉगर को मजाक-मजाक में ‘व्लॉगर ऑफ द ईयर’ भी कह रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में व्लॉगर कहता है, “आज हम जा रहे हैं चित्तौड़गढ़ जेल पापा को छोड़ने के लिए। पापा की पैरोल चल रही थी और आज उसका आखिरी दिन है। शाम 5 बजे से पहले पापा को जेल में पेश करना जरूरी है। अगर पापा देर से पहुंचे तो वो डिफॉल्टर हो जाएंगे और हमारी एनडीपीएस फाइल कमजोर पड़ जाएगी।”
एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए पिता
यहां बता दें कि एनडीपीएस एक्ट का मतलब है, वो कानून जो नशीले पदार्थों की खेती, कब्जा, बिक्री, तस्करी या सेवन जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए बनाया गया है। इस कानून के तहत अगर कोई छोटी मात्रा में पकड़ा जाता है तो उसे एक साल तक की सजा हो सकती है। वहीं, अगर कोई इसका धंधा करता है, तो उसे 10 से 20 साल तक की कठोर सजा और भारी जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है। यानी यह कानून नशे से जुड़ी हर अवैध गतिविधि पर लागू होता है।
लड़के का व्लॉग देखकर सभी हुए हैरान
व्लॉगर अपने वीडियो में बताता है कि अगर उसके पापा समय पर जेल नहीं पहुंचते तो उनकी एनडीपीएस फाइल पर बुरा असर पड़ सकता है और जमानत मिलने में भी परेशानी आ सकती है। यही वजह है कि शाम करीब 4 बजे उसके पापा परिवार से मिलकर निकल जाते हैं और फिर सब मिलकर उन्हें जेल छोड़ने पहुंचते हैं । करीब 42 सेकंड के इस वीडियो में दिखाया जाता है कि परिवार चित्तौड़गढ़ जेल पहुंचता है और व्लॉगर अपने पिता को आखिरी बार ‘बॉय’ कहकर विदा करता है। इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vlogger_lks नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “एनडीपीएस व्लॉग का तीसरा पार्ट।” इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शंस
कई लोग इस वीडियो को कंटेंट का पीक बता रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “स्क्रोल करते-करते अंकल को जेल छोड़ने चला गया।” दूसरे ने पूछा, “इसके पीछे मैक्सिकन कार्टेल वाला म्यूजिक क्यों नहीं बजा?” तीसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “अब करके दिखाओ कंटेंट कॉपी।” वहीं, चौथे यूजर ने कमेंट किया,“व्लॉगर ऑफ द ईयर।”