बेटे को सपथ से पहले शिबू सोरेन ने बोली ये बात, कहा-.हेमंत सरकार सबसे पहले शिक्षा पर दे ध्यान

मोरहाबादी मैदान में भव्य पंडाल
रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण की भव्य तैयारियां की गई है. मंच पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मोरहाबादी में तीन भव्य पंडाल सजाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

रांची पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होने रांची पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा है कि वे नई सरकार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
मुख्यमंत्री नामित श्री @HemantSorenJMM के शपथ ग्रहण समारोह के समाचार संकलन हेतु बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी जुटे हैं। मंच में झारखण्ड की कला संस्कृति को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। @JharkhandCMO #Jharkhand pic.twitter.com/77Eb5HMIvB
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) December 29, 2019
पप्पू यादव नहीं आएंगे शपथ ग्रहण समारोह में
बिहार के नेता पप्पू यादव ने हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी है. पप्पू यादव ने कहा है कि झारखंड और हेमंत सोरेन जी को नई सुबह की शुभकामनाएं, बिरसा मुंडा जी के विचारों से ओतप्रोत सरकार का आज उदय हो रहा है. हेमंत सोरेन का आभार जताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हेमंत ने उन्हें ग्रहण समारोह में आने का दिल से आग्रह किया था, पर मुझे NRC-NPR के खिलाफ लड़ाई में भाग लेना है. इसलिए मैं इस कार्यक्रम में नहीं आ सकूंगा.
झारखंड की सरकार का देश पर असर- शिबू सोरेन
आज तक से बात करते हुए झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार चलाने में सक्षम हैं और उन्हें किसी सलाह की जरूरत नहीं है. शिबू सोरेन ने कहा कि हेमंत खुद कामकाज संभाल सकते हैं. शिबू सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार को सबसे पहले शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए. शिबू सोरेन ने झारखंड के बहाने विपक्षी दलों के नेता रांची में इकट्ठा हो रहे हैं, इसका असर देश की राजनीति पर पड़ेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की शुभकामनाएँ लेकर राँची @HemantSorenJMM जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आया हूँ नई सरकार के नेतृत्व में झारखंड के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/gzQgqLcSm1
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 29, 2019