बेटा बोला- मां की अस्मत लूटने की कोशिश कर रहे थे तीनों, पुलिस बता रही मोबाइल चार्जिंग को लेकर विवाद

एक शख्स ने 100 डायल कर आधी रात के वक्त पुलिस को ये सूचना दी की उसके घर में तीन लोग जबरन घुसे हैं और उसकी मां की इज्जत लूटने का प्रयास किया गया है।

ये घटना है यूपी में चित्रकूट जिले की। यहां पहाड़ी इलाके में बीती रात थाना क्षेत्र के लोहदा गांव में एक महिला के घर में घुसकर कुछ लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
ये भी पढ़े: शिक्षामित्रों के समर्थन में आए पूर्व सीएम अखिलेश, योगी सरकार पर उठाए सवाल
जानकारी के अनुसार गांव के एक निवासी ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात को गांव के तीन लोग जबरन घर घुसे और उसकी मां के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर सबकी नींद खुली तो आरोपी भाग गया। जिसकी सूचना थाने में दी गई और पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है। महिला पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर दूसरे पक्ष ने आरोप को गलत बताकर उन्हें फंसाने की साजिश बताकर महिला के परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
पुलिस ने मोबाइल चार्ज न करने देने को लेकर विवाद बताया है। थानाध्यक्ष मो.शरीफ खान ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर मिली है। गांव में दरोगा भेजकर जांच कराई गई तो पूरा विवाद मोबाइल चार्ज कराने निकला। दुष्कर्म के प्रयास के आरोप गलत हैं।
-आरोप गलत बताकर दूसरे पक्ष ने दी तहरीर