बेगूसराय में संदिग्ध हालात में छात्रा की मौत, सुबह भाई को जगाया; कुछ देर बाद फंदे से झूलती मिली

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर गांव में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतका की पहचान किरतपुर निवासी बाबूलाल राम की 14 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुमन के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं। वह अपने भाई शुभम, एक बहन और दादा-दादी के साथ गांव में रह रही थी। सुमन छह भाई-बहनों में चौथी संतान थी। दो महीने पहले उसके माता-पिता दिल्ली गए थे। तीन संतान गांव में और तीन माता-पिता के साथ दिल्ली में रह रहे हैं।

सुबह 4 बजे भाई को जगाया, कुछ ही देर में मिली फांसी पर लटकी
मामला और अधिक रहस्यमय तब हो गया जब परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 4 बजे सुमन ने अपने भाई शुभम को कोचिंग के लिए जगाया था। छुट्टी होने के कारण शुभम नहीं उठा और सोता रहा। कुछ देर बाद जब वह जागा तो उसने देखा कि सुमन दूसरे कमरे में फंदे से झूल रही है। इसके बाद घर में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की असली वजह सामने आ सके।

परिजन भी नहीं बता पा रहे मौत की वजह
सुमन की मौत को लेकर परिजनों की ओर से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस और मीडिया के सवालों पर परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। इससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्या यह आत्महत्या थी, या फिर किसी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया? इधर घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक का माहौल है। भाई शुभम और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भगवानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्ट कुछ कहा जा सकेगा।

Back to top button