बेगूसराय में नहीं थम रहा हत्या का ग्राफ, गोली मारकर युवक की हत्या की

बेगूसराय जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बेगूसराय जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बसही पंचायत के सकरौली गांव की है। पुलिस को गांव के पास मिल्की बहियार में एक शव मिला, जिसकी पहचान गांव के ही रहने वाले रामशंकर शर्मा के 32 वर्षीय बेटे चंदन कुमार शर्मा के रूप में हुई है। चंदन के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस की सूचना
स्थानीय लोगों ने सुबह शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक नशे से जुड़े विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है।

Back to top button