Social Media: बूचड़खानों से बेरोजगार हुए लोग गाय पाल लें, अच्छी कमाई होगी

योगी सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई के बाद लोग सोशल मीडिया पर मांस के कारोबारियों को तरह तरह की सलाह देते नजर आए। आइए देखते हैं लोगों ने क्या कहा।

यह भी पढ़े: अभी अभी: आई बड़ी खबर, सीएम नीतीश होगे भाजपा में शामिल

 बूचड़खानों से बेरोजगार हुए लोग गाय पाल लें, अच्छी कमाई होगी

उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खाने बंद करवाये जा रहे हैं तो कुछ लोग बता रहे हैं कि जो कुछ योगी सरकार कर रही है गलत कर रही है । कुछ नेता विलाप कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में हजारों लोग बेरोजगार हो जा रहे हैं इसलिए ये बूचड़खाने चलते रहने चाहिए ।
 
ऐसे लोगों के लिए ट्विटर पर कुछ प्रतिक्रियाएं चल रहीं हैं । कुछ लोगों का कहना है बूचड़खाने बंद होने से बेरोजगार लोग गाय भैंस पाल लें दूध-दही-घी बेंचें भूंख से नहीं मरेंगे ।
पढ़ें
एक घोडे की टांग टूटने को राष्ट्रीय समस्या बनाने वाले #Presstitutes को युपी में बुचडखाने बंद होने से लाखो जानवारो की जान बचना नज़र नही आ रहा अभिषेक सिंह राठौर‏ @abhisromil
यूपी मे बूचड़खाने बंद होने की खबर सुनते ही कुछ पार्टियां विरोध मे उतर आई, उन्हे डर है कि कही उनके कार्यालय भी बन्द ना हो जाये। Shivani Saxena‏ @shiviquotes
मीडिया का एजेंडा साफ है बूचड़खाने बंद होने की सबसे ज्यादा चिंता तो आजतक को हो रही है,ऐसे चैनलों की वास्तविक पत्रकारिता तो अब देखने को मिलेगी Jyoti‏ @Jyotiawasthi1
बूचड़खाने बंद हुए तो जो बेरोजगार होंगे,वे दो-चार गाय भैंस भी पाल लेंगे तो रोजगार भी मिलेगा और प्यार और पुण्य भी! Only Tushar™®‏ @onlytg_gt
जिनको सा*** काे लगता है कि अवैध बूचडखाने बंद होने से बेरोजगारी बढेगी तो सा*** यह बताओ आतंकवादी बनकर रोजगार पाने का लाइसेंस कहा से लाते हो तुम Rajeev Kumar #BMJ‏ @rajeevk48
 ……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button