बुलाती है पर जाने का नहीं: पंजाब में हनी ट्रैप का खेल, कमरे में ले जाती थी महिलाएं, कपड़े उतारे…

पंजाब के मुक्तसर में हनी ट्रैपी चला रहे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिये रुपये ऐंठने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने आठ आरोपियों को नामजद कर छह को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य महिलाओं के माध्यम से वीडियो काॅल कर लोगों के आपत्तिजनक वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर उनसे रुपये ऐंठते थे। मामले में एक महिला सहित दो आरोपी अभी फरार हैं। थाना सदर मुक्तसर में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी लोगों से लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं।
एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि थाना सदर के अधीन आते एक गांव के निवासी गुरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी जसमेल सिंह निवासी सुखना अबलू उसे उसका रिश्ता करवाने की बात कह रहा था। कुछ दिन बाद जसमेल सिंह गुरप्रीत को मुक्तसर में एक घर में ले गया, जहां दो महिलाएं थी। एक ने गुरप्रीत को अपने साथ कमरे में जाने के लिए कहा। वह अंदर गया तो जसमेल सिंह ने दोनों का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद उक्त लोग गुरप्रीत को ब्लैकमेल करने लगे और उससे रुपये मांग रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की तो गिरोह के आठ लोगों की पहचान हुई, जिसमें हरजिंदर सिंह उर्फ अर्शदीप सिंह निवासी चक्क गिलजेवाला, जसमेल सिंह निवासी गांव सुखना अबलू, भोला सिंह निवासी आशा बुट्टर, गोरा सिंह निवासी चक्क बीड़ सरकार, संदीप कौर पत्नी जगमीत सिंह निवासी डोडा हाल निवासी चौकिंग वाली गली बठिंडा बाईपास मुक्तसर, मनजीत कौर पत्नी भोला सिंह निवासी आशा बुट्टर, बूटा सिंह निवासी बुट्टर व नेमपाल उर्फ निम्मो पत्नी गोरा सिंह निवासी आशा बुट्टर के नाम शामिल हैं। हरजिंदर सिंह उर्फ अर्शदीप सिंह, जसमेल सिंह, भोला सिंह, गोरा सिंह, संदीप कौर व मनजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हरजिंदर सिंह पर मुक्तसर के थाना सदर और सिटी में दो, गोरा सिंह पर थाना लंबी में एक और संदीप कौर पर थाना सिटी मलोट और थाना सिटी मुक्तसर में दो केस दर्ज हैं।





