बुराड़ी: भूतिया घर को मिला किराएदार, पिछले साल 10 लोगों ने एकसाथ लगाई थी फांसी

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी के एक घर में एक जुलाई, 2018 के दिन 11 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। परिवार के 10 सदस्य फांसी से लटके पाए गए थे, वहीं 77 साल की एक बुजुर्ग महिला का मृत शरीर दूसरे कमरे में बेड पर पड़ा मिला था।

वहीं अफवाहों और डरावनी बातों के चलते करीब डेढ़ साल से यह घर खाली पड़ा था, लेकिन अब एक शख्स ने हिम्मत दिखाते हुए इसे किराए पर लेने का फैसला कर लिया है। जिसने इस घर को किराए पर लेने की हिम्मत दिखाई है, उस शख्स का नाम मोहन सिंह कश्यप है।

उनकी इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पैथलॉजी लैब बनाने और पहले मंजिल पर परिवार के साथ रहने की योजना है। अब यदि मोहन सिंह उस घर में रहना शुरू कर देते हैं तो वह घर डेढ़ साल बाद फिर से गुलजार हो जाएगा।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, इसे किराए पर लेने वाले मोहन सिंह बताते हैं कि वो उस घर के बारे में फैली डरावनी बातें जानते हैं। उन्होंने बताया कि सपरिवार प्रवेश करने से पहले वो उस घर में हवन करवाएंगे। माना जाता है कि हवन करने से घर शुद्ध हो जाता है और वहां नकारात्मकता समाप्त हो जाती है।

वहीं उनके परिवार को उस घर में रहने में कोई दिक्कत तो नहीं है, इस सवाल पर मोहन ने बताया कि मेरे बच्चे इस घर में पहले से आते-जाते रहे हैं, वो यहां ट्यूशन पढ़ते थे। खास बात है कि मोहन का परिवार बुराड़ी के इस इलाके से पहले से परिचित हैं क्योंकि मोहन की दुकान फिलहाल उस घर के पास ही है। उनके बच्चे भी पास के ही स्कूल में पढ़ते हैं।

अभी मोहन सिंह कश्यप बुराड़ी से कुछ किलोमीटर दूर भजनपुरा में रहते हैं। वो लंबे समय से दुकान के पास ही घर लेने की सोच रहे थे, यही सोचकर उन्होंने यह घर किराये पर लिया है। इस घर का मालिकाना हक मृत परिवार के रिश्तेदार दिनेश चूंडावत पर है। कोई किराएदार के रूप में वहां रहने आ रहा है, इस बात पर उन्होंने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button