बुमराह की शानदार गेंदबाजी से सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस की यादगार जीत

मुंबई इंडियंस और गुजरात लॉयंस के बीच शनिवार को राजकोट में खेले गए आईपीएल 2017 के मैच में सुपर ओवर का रोमांच किसी हाईवोल्टेज ड्रामा से कम नहीं था। जसप्रीत बुमराह ने इस यादगार और उतार-चढ़ाव से भरे ओवर में जबर्दस्त प्रदर्शन कर मुंबई को यादगार जीत दिलाई।बुमराह की शानदार गेंदबाजी से सुपर ओवर में

गुजरात के 153/9 के जवाब में मुंबई की पारी 153 रनों पर सिमटी और इस संस्करण में पहली बार किसी मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ। सुपर ओवर में मुंबई पहले बल्लेबाजी करने उतरा और जेम्स फॉकनर ने उसे पूरा ओवर भी नहीं खेलने दिया। मुंबई ने 11 रन बनाए, लेकिन पांच गेंदों के अंदर ही उसके दो विकेट गिर गए। गुजरात को 12 रनों का लक्ष्य मिला। बुमराह ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला और दो अतिरिक्त गेंदें डालने के बावजूद गुजरात को कुल 6 रन ही बनाने दिए और अपनी टीम को यादगार ‍जीत दिलाई ।

सुपर ओवर में मुंबई (गेंदबाज फॉकनर)

0.1 ओवर: जेम्स बटलर ने 1 रन बनाया। (कुल रन : 1 )

0.2 ओवर: किरोन पोलार्ड ने चौका लगाया। (कुल रन : 5 )

0.3 ओवर: पोलार्ड ने छक्का जड़ दिया। (कुल रन 11)

0.4 ओवर: पोलार्ड आउट, फिंच ने लपका कैच। (कुल रन 11 )

0.5 ओवर: बटलर आउट, इशान किशन ने कैच लपका। (कुल रन 11 )

सुपर ओवर में गुजरात (गेंदबाज बुमराह)

0.1 ओवर: बुमराह ने डाली नोबॉल। गुजरात को फ्रीहिट। (कुल रन 1)

0.1 ओवर: 1 रन बना लेग बाई का। (कुल रन 2)

0.2 ओवर: बुमराह ने डाली वाइड गेंद। (कुल रन 3)

0.2 ओवर: मॅक्कुलम कोई रन नहीं बना पाए। (कुल रन 3 )

0.3 ओवर: इस गेंद पर बाई के रूप में 1 रन बना। (कुल रन 4 )

0.4 ओवर: फिंच इस यॉर्कर पर कोई रन नहीं बना पाए। (कुल रन 4)

0.5 ओवर: फिंच इस लो फुलटॉस पर 1 रन ही बना पाए। (कुल रन 5 )

0.6 ओवर: मॅक्कुलम इस गेंद पर 1 रन ही बना पाए। (कुल रन 6 )

Back to top button