बुंदेलखंड में बेहद पसंद किया जाता है ‘रसाज का रायता’, जानें इसे बनाने का सही तरीका

गर्मी के इन दिनों में भोजन में सभी को रायता तो पसंद होता ही हैं। लेकिन रोजक एक समान रायता बोरियत कर देता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बुंदेलखंड का पसंदीदा ‘रसाज का रायता’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं। रसाज बेसन से बनी होती हैं जो उत्तरप्रदेश में बेहद पसंद की जाती हैं। तो आइये जानते हैं अपने भोजन को स्पेशल बनाने के लिए ‘रसाज का रायता’ बनाने की Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री

– एक कटोरी बेसन
– एक कटोरी दही
– 100 ग्राम चीनी
– एक छोटी कटोरी अनार दाना
– एक छोटी कटोरी किशमिश
– एक छोटी कटोरी काजू (बारीक कटे हुए)
– एक छोटी कटोरी चिरौंजी
– एक छोटी कटोरी बादाम (बारीक कटे हुए)
– तेल आवश्यकतानुसार नमक स्वादनुसार

rasaj raita recipe,recipe,raita recipe,bundelkhand recipe,special recipe ,रसज रायता रेसिपी, रायता रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, बुंदेलखंड रेसिपी

* बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में बेसन और नमक डालकर पानी के साथ मिलाकर इसका घोल बना लें।
– मीडियम आंच में एक पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रखें।
– तेल के गरम होते ही इसमें बेसन का घोल डाल दें।
– घोल के गाढ़ा होने तक इसे चलाते हुए पकाएं।
– जब यह मुलायम आटे की तरह हो जाए तो आंच बंद कर दें।
– अब एक थाली लें और उस पर तेल लगाकर इसे चिकना कर लें।
– फिर इसमें बेसन को अच्छे से फैलाएं और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
– इसके बाद एक कटोरी में दही में चीनी मिलाएं। फिर इसमें किशमिश, बारीक कटे काजू, बादाम, चिरौंजी और अनार दाना मिलाएं।
– अब ठंडे बेसन को पनीर के टुकड़ों की तरह छोटा-छोटा काट लें।
– मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।
– तेल के गरम होते ही इसमें बेसन के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से तल लें।
– अब तले हुए टुकड़ों को दही में डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
– तैयार है रसाज का रायता।

Back to top button