बीसलपुर बांध 8वीं बार हुआ लबालब, सुबह 10 बजे खुलेंगे गेट

राजस्थान का बीसलपुर बांध अपने निर्माण के बाद से जुलाई में पहली बार पूरी तरह भरता दिख रहा है। आज सुबह 10 बजे जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत की मौजूदगी में बीसलपुर के गेट खोले जाएंगे।
राजस्थान के एक करोड़ से ज्यादा लोगों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध आज छलकने वाला है। यह पहली बार होगा कि बांध जुलाई माह में पूरी तरह भर जाएगा। इसके साथ ही लगातार दूसरे साल बांध के पूरा भरने का भी नया रिकॉर्ड बना है। बांध अपने निर्माण के बाद से आज तक लगातार दो बार पूरी तरह कभी नहीं भरा। बीच-बीच में 2 से 3 साल का समय बांध को पूरा भरने में लगा है। बीसलपुर बांध परियोना के अधीक्षण अभियंता प्रहलाद रायका कहना है कि बीसलपुर बांध का गेज पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने और कैचमेंट एरिया से पानी की लगातार आवक बनी रहने से उच्चाधिकारियों से चर्चा के बाद बांध के गेट खोलने का निर्णय किया गया है।
मंगलवार सुबह तक बांध अपनी भराव क्षमता का 97.28 प्रतिशत से अधिक भर चुका है। सुबह बांध का गजे 315.35 मीटर को क्रॉस कर गया था। बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल है। मंगलवार सुबह लगभग दस बजे जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की मौजूदगी में बांध के गेट खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी की जाएगी। बांध के छलकने की खुशी को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। सोमवार को दिनभर बांध स्थल पर पर्यटकों की भीड़ नजर आई। त्रिवेणी नदी से बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। गेट खोलने से पहले अपील की गई है कि बांध के बहाव क्षेत्र से दूर रहें।
धीमा पड़ा बारिश का दौर
राजस्थान में बीते 48 घंटों से बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- मानसून ट्रफ लाइन अब अपने सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है। वर्तमान में ये जम्मू, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने बताया- अगले 4-5 दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि अधिकांश जगह मौसम साफ रहेगा। वहीं, 27-28 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में नया सिस्टम आने की संभावना है, जिससे राज्य में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है।