बीती रात एकाएक मौसम बदल गया, तेज हवाओं के साथ ही आ गई आंधी

बीती रात एकाएक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ ही आंधी आ गई। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। इसके बाद मौसम साफ हो गया। सुबह होते ही एक बार फिर सूरज की धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया।

रात में हुई बारिश के कारण गोंडा-लखनऊ फोरलेन पर पोर्टरगंज के समीप सड़क किनारे पानी एकत्र हो गया। कई अन्य मुहल्लों में भी जलभराव ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया। सबसे ज्यादा दिक्कत लोहिया धर्मशाला के सामने वाली गली में देखने को मिली। यहां पर पहले से ही गंदा पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है, ऐसे में यहां पर लोगों को काफी मुश्किल हुई। सोमवार को दिन भर सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान करके रख दिया। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटा रही।

इनसेट

बरतें सावधानी

– बदलते मौसम को लेकर चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। ईएमओ डॉ. विनय गुप्ता का कहना है कि इस मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। धूप से आने के तत्काल बाद किसी भी हाल में ठंडा पानी न पीएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button