बीडीए ने 2.31 करोड़ रुपये देकर दो किसानों से ली जमीन

बरेली में पीलीभीत बाइपास के किनारे नई टाउनशिप के लिए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने भूमि अधिग्रहण शुरू कर दिया है। पहले दिन शुक्रवार को दो किसानों को सर्किल रेट के चार गुना की दर से 2.31 करोड़ रुपये का भुगतान करके बीडीए उपाध्यक्ष ने उनकी जमीन की रजिस्ट्री कराई।

बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने बताया कि पहले दिन नवदिया कुर्मियान की सुधा रानी शर्मा की 0.2040 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराकर उन्हें एक करोड़ नौ लाख 20 हजार 350 रुपये प्रतिकर दिया गया। कुम्हरा गाटा के सूरजपाल की 0.2680 हेक्टेयर जमीन लेकर उन्हें एक करोड़ 22 लाख चार हजार 720 रुपये प्रतिकर दिया गया।

18 मीटर होगी आंतरिक सड़कों की चौड़ाई
बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि नई टाउनशिप में 45 व 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड का प्रावधान किया गया है। आंतरिक सड़कों की चौड़ाई 18 मीटर तक होगी। बिजली की लाइनें भूमिगत हाेंगी। योजना के अंदर ही 132 केवीए का विद्युत उपकेंद्र भी प्रस्तावित है।

आसपास के गांवों को भी किया जाएगा विकसित
बीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि नई टाउनशिप में आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों के अलावा होटल, अस्पताल, शैक्षिक संस्थान, साइबर सिटी और मल्टीप्लेक्स भी खुलेंगे। सेंट्रल पार्क, नेवरहुड पार्क और कम्युनिटी सेंटर भी प्रस्तावित हैं। नई टाउनशिप शहर में आवास व व्यवसाय के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। योजना के साथ प्राधिकरण निकटवर्ती गांवों में भी विकास कराएगा।

नौ गांवों की 267.19 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि किसानों की सहमति के आधार पर अडुपूरा जागीर, आसपुर खूबचंद, अहिलादपुर, कुम्हरा, कलापुर, बरकापुर, मोहरनिया, हरहरपुर, नवदिया कुर्मियान की 267.1925 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। ग्रेटर बरेली और रामगंगानगर के बाद यह टाउनशिप प्राधिकरण की दूसरी सबसे बड़ी योजना है। यह परियोजना बड़ा बाइपास और बरेली-पीलीभीत राजमार्ग से सटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button