बीटेक पास ने जीता खिताब तो पुलिस कॉन्स्टेबल बनीं फर्स्ट रनरअप

पटियाला.मेरा कोई ऐसा उद्देश्य नहीं था कि मैं किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लूं। पर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए कि उम्र कोई मायने नहीं रखती है, मैंने प्रपोजल मिलने के बाद इसमें हिस्सा लिया। पति और परिवार के सपोर्ट से जीत हासिल की। यह बात मिसेज नॉर्थ इंडिया-2017 की विनर अमनिंदर जीत कौर ने कही।मिसेज नॉर्थ इंडिया: बीटेक पास ने जीता खिताब तो पुलिस कॉन्स्टेबल बनीं फर्स्ट रनरअप

जीरकपुर की रहने वाली बीटेक पासआउट अमनिंदर जीत ने ईलीट क्लब ऑफ पटियाला के फाइनल मुकाबले में उन्होंने 30 प्रतिभागियों को पछाड़ा। प्रतियोगता की पहली रनरअप फतेहगढ़ साहिब की रमनप्रीत कौर रहीं। दूसरी रनरअप नवांशहर की चरनप्रीत कौर रहीं। यह आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत किया गया था। क्लब प्रेसीडेंट शैली कोहली, मुख्य अतिथि ब्रिटिश हाईकमिश्नर एंड्रयू रे मौजूद रहे।

नारी शक्ति को अपने अधिकार जानना जरूरी : रमनप्रीत कौर

पहली रनरअप फतेहगढ़ साहिब की रमनप्रीत कौर ने बताया कि वह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल हैं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के अधिकार संविधान में हैं, पर इनको जानना और महिलाएं उनका इस्तेमाल कर सकें, यह बहुत जरूरी है।

छोटे शहरों की महिलाएं भी किसी से कम नहीं : चरनप्रीत कौर
मुकाबले में सेकंड रनरअप रही नवांशहर की चरनप्रीत कौर ने बताया कि वह ट्रिपल एमए हैं। छोटे शहर की महिलाएं भी बहुत कुछ कर सकती हैं, इसलिए उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके लिए परिवार ने भी भरपूर सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button