बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान पर कसा तंज, कही ये बात

क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहकर सियायत के मैदान में कदम रखन वाले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर पाकिस्तान के खिलाफ काफी मुखर रहते हैं। श्रीलंकाई टीम को सुरक्षा देने के लिए गौतम गंभीर ने पाकिस्तान सरकार पर वार किया है। एक दशक से ज्यादा समय के बाद पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान ने कड़ी सुरक्षा दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो को देखा जाए तो पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कहने पर श्रीलंका की टीम को कड़ी सुरक्षा प्रदान की है। श्रीलंका की टीम बस को सुरक्षा के घेरे रखते हुए बड़ा काफिला निकाला, जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा आर्मी और पुलिस की गाड़ियां मौजूद थी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम को कराची के नेशनल स्टेडियम ले जाया गया। पाक द्वारा कराची में श्रीलंका की टीम को इतनी बड़ी सुरक्षा देने पर गौतम गंभीर ने एक वीडियो ट्वीट किया है।

इस वीडियो के साथ गौतम गंभीर ने कैप्शन में लिखा है, “इतना कश्मीर किया कि कराची भूल गए।” जानकारी के लिए कह दें, इस वीडियो में दो पाकिस्तानी नागरिक आपस में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बस टैंक की ही कमी थी बाकी तो सब श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा में लगा दिया। पाकिस्तान ने श्रीलंका को इसलिए फुलप्रूफ सिक्योरिटी दी है, क्योंकि पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से टीम को सुरक्षा देने का वादा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button