बीजेपी का बड़ा बयान- पूरा भारत बोले ‘जय श्रीराम’, विरोध करने वाले इतिहास बन जाएंगे

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा है कि गुजरात से गोवाहटी, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ लोगों को बोलना होगा और जो इसका विरोध करेंगे, उनका इतिहास बनेगा। दिलीप घोष पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। नॉर्थ परगना जिले में आयोजित एक रैली में को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही।
Gujarat to Guwahati,Kashmir to Kanyakumari,ppl must say ‘Bharat Mata ki Jai’ & ‘Jai Sri Ram’.Whoever opposes will be history:Dilip Ghosh,BJP pic.twitter.com/ulI1mLmWuM
वहीं घोष का यह बयान सामने आने के बाद उनके खिलाफ फतवा भी जारी हो गया था। कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम ने ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दिलीप घोष के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।
घोष अपने बयानों के लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। दिलीप घोष की शैक्षणिक योग्यता पर भी सवाल खड़े हुए थे। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से घोष ने बीते साल विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामे में झाड़ग्राम पॉलीटेकनिक कालेज से डिप्लोमा हासिल करने का दावा किया था। उन्होंने इस बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया था।