तीन महीने पहले मां बनीं एक्ट्रेस का बीच पर दिखा बोल्ड अंदाज, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन इन दिनों परिवार के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि, वे किस जगह घूमने गई हैं, इसकी जानकारी नहीं है. लीजा इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स को वेकेशन के अपडेंट्स दे रही हैं. तस्वीरों में 3 महीने के बेटे की मां लीजा का ग्लैमर देखते ही बन रहा है. रविवार को लीजा ने बीच पर मौज-मस्ती करने हुए अपनी एक तस्वीर जारी की. फोटो में उनका चेहरा सफेद कलर की हैट से ढका हुआ है. इसमें ब्लू स्विमसूट पहने लीजा काफी हॉट दिख रही हैं.

शनिवार को उन्होंने बेटी के साथ अपनी एक क्यूट फोटो साझा की थी, इसमें लीजा के साथ उनके 7 महीने के बेटे जैक लालवानी का चेहरा नहीं दिख रहा था.

देखें, वेकेशन के दौरान लीजा का अंदाज…

Zack Lalvani born 17th May 2017

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

‘क्वीन’ और ‘शौकीन्स’ जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकीं लीजा के बेटे जैक का जन्म इसी साल 17 मई को हुआ है. इंस्टाग्राम के जरिए लीजा ने अपने फैन्स से यह खुशखबरी साझा की थी. प्रेग्नेंसी के दौरान लीजा ने ‘द ट्रिप’ नामक वेब सीरीज की शूटिंग की थी. उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया. सोशल मीडिया पर वे अक्सर बेबी बम्प दिखाते हुए तस्वीरें साझा करती थीं.

बता दें, लीजा ने पिछले साल सितंबर में अपनी मंगनी की घोषणा की थी और 29 अक्टूबर में उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की. इनकी शादी फुकेट के एक बीच पर हुई थी. डीनो पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश उद्यमी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button