बीकानेर: नए आईजी हेमंत कुमार शर्मा ने संभाला पदभार

आईजी शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण और नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई रहेगी। राजस्थान पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन हैं, लेकिन तकनीकी चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर अपडेट और तत्परता जरूरी है।

बीकानेर रेंज के नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक हेमंत कुमार शर्मा ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

पदभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए आईजी शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण और नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करना अनिवार्य है। राजस्थान पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन हैं, लेकिन तकनीकी चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर अपडेट और तत्परता जरूरी है।

बीकानेर की सीमावर्ती स्थिति का उल्लेख करते हुए शर्मा ने कहा कि यहां नशे का कारोबार एक गंभीर समस्या है। इसे रोकने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि पूरे रेंज में पुलिस की मजबूत टीम के साथ मिलकर संगठित अपराध और तस्करी पर लगाम लगाई जाएगी। शर्मा ने राज्य सरकार के तबादलों के आदेश के बाद रेंज आईजी ओमप्रकाश के स्थानांतरण होने के बाद बीकानेर आईजी के पद पर पदभार ग्रहण किया है। आईजी शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर रेंज में अपराध नियंत्रण को लेकर नए सिरे से रणनीति अपनाई जाएगी, जिससे आमजन को सुरक्षा का मजबूत भरोसा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button