बिहार Cooperative Bank : क्लर्क के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका

बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव/असिस्टेंट यानी क्लर्क के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर अभी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव/असिस्टेंट के कुल 257 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। साथ ही इस पद पर आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई से प्रारंभ हो गई थी।
जरूरी योग्यता और आयु-सीमा
क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने यूजीसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पूरा किया हो। साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन में बेसिक डिप्लोमा के साथ कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और आरबीसी/डब्ल्यूबीसी/ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए वेतनमान अलग-अलग निर्धारित किया गया है। जिला सहकारी बैंकों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 17,900 से लेकर 47,920 रुपये, को-ऑपरेटिव बैंक में प्रतिमाह 24,050 से लेकर 64,480 रुपये और व अन्य बैंकों में प्रतिमाह 7,200 से लेकर 19,300 रुपये और 11,765 से लेकर 31,540 वेतन प्रदान किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए 200 अंकों की मुख्य परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। एससी व एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये और सामान्य, ओबीसी व अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है।