बिहार: 53वें स्थापना दिवस पर मधुबनी में उत्साह

मधुबनी आज अपना 53वां जिला स्थापना दिवस मना रहा है। 1 दिसंबर 1972 को दरभंगा से अलग होकर मधुबनी जिले की स्थापना हुई थी। इसी अवसर पर दिन की शुरुआत प्रभात फेरी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।

सुबह वॉटसन स्कूल मैदान से उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई, जो थाना चौक, स्टेशन होते हुए पुनः शिवगंगा विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। ढोल-नगाड़ों की थाप और स्वच्छ मधुबनी-स्वस्थ मधुबनी, जल ही जीवन है, जल-जीवन-हरियाली, जल है तो कल है जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा। बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रभात फेरी में सदर एसडीओ चंदन कुमार झा, डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी कन्हैया लाल गोस्वामी, एसडीसी आलोक कुमार, जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में आम जन शामिल रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी आनंद शर्मा सुबह 11 बजे वॉटसन स्कूल के प्रांगण से गुब्बारा गुच्छ उड़ाकर समारोह एवं लगे स्टॉलों का उद्घाटन करेंगे। जिला स्थापना दिवस पर 20 विभागों के कुल 32 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शाम 4 बजे कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।

इसके बाद शाम 5 बजे से 8 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें बॉलीवुड सिंगर जैकलिन मथारू, सूर संग्राम फेम मोहन राठौर, कॉमेडियन अभिषेक तिवारी, मैथिली गायक कुंज बिहारी मिश्र सहित कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वॉटसन स्कूल परिसर में कार्यक्रम को लेकर स्टॉलों और पूरे परिसर को आकर्षक रूप दिया गया है, सभी कार्यालय दुल्हन की तरह सजे हुए नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button