बिहार: शोभा यात्रा में हो हल्ला मचाते युवकों ने की जमकर फायरिंग, वीडियो वायरल

बेगूसराय। जिले के बरौनी के चकिया थानाक्षेत्र में भगवान श्रीपरशुराम की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें शामिल युवक शोर मचाते हुए निकले और उनमें से ज्यादातर युवकों के हाथ में तलवार था, इनमें से ही एक युवक के पास पिस्तौल भी था जिससे उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी।शोभा यात्रा में हो हल्ला मचाते युवकों ने की जमकर फायरिंग, वीडियो वायरल

ये युवक बाइक पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए थे। यात्रा में शामिल एक युवक ने की सारेआम फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि हिन्दू जागरण मंच के आह्वान पर ये यात्रा जयमंगलागढ़ मंझौल से शुरू हुई थी। यात्रा करीब 60 किलोमीटर की दूरी तय कर मोकामा तक के लिए निकली थी। शोभा यात्रा जब सिमरिया दो पंचायत के रूपनगर गांव के निकट से गुजरने लगी तभी एक बाइक पर सवार युवक पिस्टल लहराते हुए हवा में फायरिंग शुरू कर दी। सिमरिया का रूपनगर गांव दलित बाहुल्य गांव है। फायरिंग की सूचना चकिया ओपी को दी गई है। शोभायात्रा गंतव्य की ओर जा चुकी है। अभी तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुँच सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button