बिहार में 23 साल के वेल्डिंग वर्कशॉप संचालक की हत्या! दुकान से लौट रहा था घर…

बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक युवक का शव गंडक नदी में मिला, जिसके बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गंडक नदी का है। मृतक की पहचान देवापुर गांव निवासी परमेश्वर पटेल के 23 वर्षीय पुत्र रवीश पटेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास मृतक वेल्डिंग वर्कशॉप के दुकान का संचालन करता था। शुक्रवार की सुबह युवक घर से दुकान के लिए निकला और शाम को दुकान बंद कर घर लौट था।लेकिन भर घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। शनिवार की सुबह देवापुर गांव के स्थानीय लोग जब गंडक नदी की तरफ गए थे तब उनको पानी में युवक का शव तैरता हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है। इस मामले में बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।