बिहार में 17-17 सीटों पर लड़ेंगी बीजेपी/जेडीयू, पासवान को…
साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग पर स्थिति तय कर ली. रविवार को बीजेपी, नीतीश कुमार की जेडीयू और राम विलास पासवान की लोजपा में सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया. इसके मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर और लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही रामविलास पासवान को एनडीए कोटे से राज्यसभा भेजेगी.
रविवार को अमित शाह, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान ने बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग की जानकारी दी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि किस सीट पर कौन लड़ेगा इसका ऐलान जल्द ही कर लिया जाएगा. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए साल 2009 से ज्यादा सीटें जीतेगी. रामविलास पासवान ने सम्मानजनक सीट मिलने पर शाह और जेटली का धन्यवाद किया.