बिहार में बुधवार से शुरू कर दी गई सीएनजी की सेवा, पढ़े पूरी खबर

बिहार में विधिवत सीएनजी कार और ऑटो सेवा शुरू। परिवहन मंत्री संतोष निराला और सचिव संजय अग्रवाल ने किया शुभारंभ। मंत्री ने कहा पेट्रोल कार की तुलना में प्रति किलो सीएनजी 15 रुपये कम लागत में चलेगी। परिवहन सचिव ने बताया कि पटना में दो सीएनजी पंप संचालित है। 15 अक्टूबर तक तीन और पंप की सेवा शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि सीएनजी गाड़ियां माइलेज भी ज्यादा देंगी। विभाग की ओर से कार, अॉटो और माल वाहक गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। परिवहन मंत्री और सचिव ने विभाग की उपलब्धियां भी गिनाई। कहा कि इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स की सेवा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना प्राथमिकता है। पुरानी गाड़ियों को सीएनजी में बदला जा रहा है।

बिहार राज्य परिवहन विभाग की इस नई पहल का लोग इंतजार कर रहे ते। इसकी कीमत 60.60 रुपए प्रति किलो होगी और सीएनजी से गाड़ी एक किलो में 25 किलोमीटर का एवरेज देगी। सीएनजी के अलावा पेट्रोल भी होगा इसका विकल्प होगा।

Back to top button