बिहार में आज से 19,838 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू

तीन अगस्त तक चलने वाली इस परीक्षा में प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी रोकने के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से ली जाने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। 19 हजार 838 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में 16 लाख 73586 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। परीक्षा के लिए 38 जिलों 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा आज के बाद 20, 23, 27, 30 जुलाई और तीन अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक लेने का निर्देश जारी किया है। अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।

इधर, गड़बड़ी रोकने के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने पहले ही गाइडलाइंस जारी कर दिए थे। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, पेजर, वाई-फाई डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक पेन जैसी कोई भी चीज लाना या इस्तेमाल करना पूरी तरह से मना है। परीक्षा केंद्र पर बिहार पुलिस की टीम अभ्यर्थियों का ट्रिपल लेयर टेस्ट ले रही है। इससे गुजरने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।

पटना पुलिस की ओर से बताया गया कि केन्द्रीय चयन पर्षद, द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु पटना पुलिस द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी की जा रही है I

627 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से कहा गया है कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सफल संचालन हेतु राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों में कुल 627 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। केंद्र का मुख्य द्वार 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों से अपील है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। पर्षद की ओर से दी गई गाइडलाइंस का हर हाल में पालन करें।

परीक्षा के लिए अनिवार्य दिशा-निर्देश

अभ्यर्थी केवल सुबह 10:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र अनिवार्य हैं।
परीक्षा खत्म होने के बाद, जब तक OMR शीट को सील नहीं किया जाएगा, तब तक कोई परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं जा सकेगा।
सभी अभ्यर्थियों को फिलहाल अस्थायी (औपबंधिक) रूप से परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है। यह जरूरी नहीं कि सभी का चयन मान्य हो ही जाए।
ऑनलाइन फॉर्म में जो जानकारी दी गई है, उसकी जांच परीक्षा के बाद की जाएगी। अगर किसी भी जानकारी में गलती या गड़बड़ी पाई गई, तो अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button