बिहार: बेटियों के लिए अब पप्पू यादव ने संभाला मोर्चा, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नीट छात्रा की संदिग्ध मौत के पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मामला अब तक अंधेरे में ही है। थानेदार से लेकर एसएसपी तक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को अनसुना किया जा रहा है। ऐसे में पप्पू यादव ने एलान किया है।
राजधानी पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा के साथ हुई दरिंदगी और फिर उसकी संदिग्ध मौत के मामले ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। छात्रा जहानाबाद की रहने वाली थी, जिसके चलते पुलिस की जांच का दायरा पटना से जहानाबाद तक फैल गया है। इस बीच, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राज्य के गर्ल्स हॉस्टलों में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
आप अकेली नहीं हैं, सांसद ने दी सुरक्षा की गारंटी
पप्पू यादव ने बिहार के विभिन्न हॉस्टलों में रह रही छात्राओं के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि लड़कियां किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराएं नहीं और तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें। उन्होंने दो नंबर जारी किया है।
सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, “पटना व बिहार के सभी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली बेटियों के लिए एक विनम्र और अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना। यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी, असहजता, भय या शोषण का सामना करना पड़ रहा हो, या आपको शैक्षणिक एवं आर्थिक सहायता की आवश्यकता हो, तो बिना किसी संकोच के तुरंत हमारे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। याद रखें, आप अकेली नहीं हैं—हम हर कदम पर आपके साथ हैं।” हेल्पलाइन: 6207084398 | 9534549311
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल
शंभू गर्ल्स हॉस्टल मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन तो किया गया है, लेकिन अब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पप्पू यादव ने सरकार और प्रशासन को घेरते हुए कहा कि कई हॉस्टल बिना किसी नियम-कानून के चल रहे हैं, जहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने तीखे लहजे में सवाल किया कि आखिर अब तक संबंधित थाना प्रभारी को सस्पेंड क्यों नहीं किया गया? बिना गहन जांच के नतीजे पर पहुँचने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई न होना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।”





