बिहार: बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर में बड़ी चोरी, लाखों के गहने व दानपात्र की नकदी गायब

छपरा के अतिप्राचीन बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपये के गहने और दान पात्र की नकदी चोरी कर ली। घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है और पुलिस जांच में जुटी है।
सारण समेत राज्य के अधिकांश जिलों में घने कोहरे के कारण जहां एक ओर दर्जनों सड़क हादसे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा से एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। शहर के अतिप्राचीन और प्रसिद्ध बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर में बीती रात भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
चोरों ने मंदिर परिसर में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए लाखों रुपये मूल्य के गहनों के साथ-साथ दान पात्र में रखी नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। यह घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर की है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई। मंदिर के नवनियुक्त पुजारी सह महंत अखिलेश्वर पर्वत ने भगवान बाजार थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि चोरी गए गहनों की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
गौरतलब है कि महज एक सप्ताह पहले ही मंदिर के नए पुजारी सह महंत की भव्य ताजपोशी और स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। ऐसे में इतनी बड़ी चोरी की घटना ने मंदिर प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह है कि यह मंदिर भगवान बाजार थाना से महज करीब पांच मिनट की दूरी पर दूरी पर स्थित है, बावजूद इसके चोरी की बड़ी वारदात होना पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही टीम
सूचना मिलने के बाद भगवान बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
सारण पुलिस के सामने गंभीर चुनौती
इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग तेज हो गई है। एक तरफ सड़क हादसों की चुनौती, तो दूसरी ओर मंदिर में हुई इस बड़ी चोरी की वारदात ने सारण पुलिस के सामने गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी दोनों मामलों में कार्रवाई कर पाती है।





