बिहार: प्रेम प्रसंग मामले में युवक की पिटाई से नाराज RJD विधायक

विधायक बच्चा पांडे ने थाना प्रभारी पर शराब तस्करों और अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि असली अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि शक के आधार पर युवक को इस तरह थाने लाकर पिटाई करना कहां तक उचित है।
सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के एक मामले में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की पिटाई से नाराज होकर बड़हरिया के राजद विधायक बच्चा पांडे ने सोमवार को थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी की जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी सनी रजक पर शराब तस्करों और अपराधियों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पचरुखी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के गुमशुदगी का मामला 12 जुलाई को दर्ज कराया गया था। इस संबंध में लड़की के पिता सुभाष पंडित ने थाना में प्राथमिकी संख्या 325/25 दर्ज कराई थी। आवेदन में युवती के पिता ने एक मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया था। बताया गया कि युवती घर छोड़ने से पहले एक कागज पर यह नंबर लिखकर गई थी।
उसी मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही युवक मासूम अंसारी को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। आरोप है कि पूछताछ के दौरान युवक की पिटाई भी की गई, जिससे उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। इसके बाद युवक के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए विधायक बच्चा पांडे से मदद मांगी। विधायक सोमवार को सीधे पचरुखी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी सनी रजक को युवक को बेवजह पकड़ने और पिटाई करने को लेकर जमकर फटकार लगाई।
विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
विधायक बच्चा पांडे ने थाना प्रभारी पर शराब तस्करों और अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि असली अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि शक के आधार पर युवक को इस तरह थाने लाकर पिटाई करना कहां तक उचित है। विधायक के दबाव के बाद युवक को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया।
थाना प्रभारी ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर पचरुखी थाना प्रभारी सनी रजक ने कहा कि युवती के पहले भी उक्त युवक से प्रेम संबंध रहे हैं। युवती बालिग है और इसी वजह से उसे छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि युवक को सिर्फ पूछताछ के लिए लाया गया था। फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल है। युवक की पिटाई के बाद विधायक के हस्तक्षेप ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।