बिहार पुलिस में अब 386 ASI का तबादला…

बिहार: उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सिपाहियों के ट्रांसफर को तत्काल रोक दिया गया, लेकिन इसके साथ ही बिहार पुलिस में अब 386 ASI का तबादला किया गया है। इसके साथ ही 1777 हवलदारों की सूची भी जारी की गई है।
बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग) ने 386 ASI का तबादला किया है। इसके साथ ही 1777 हवलदारों की भी सूची जारी की गई है। यह 19 और 20 मई को पुलिस मुख्यालय में स्थानान्तरण समिति की बैठक की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कॉलम-04 में अंकित सहायक अवर निरीक्षकों को कॉलम-06 में अंकित जिला में तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया जाय।