बिहार पुलिस के जवानों को अब पटना में रहने में नहीं होगी दिक्कत, CM नीतीश ने किया बड़े बैरक का शुभारंभ

पटना के नवीन पुलिस केन्द्र परिसर में केन्द्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय (G+4) एवं 700 क्षमता का पुरूष सिपाही बैरक (G+7) ब्लॉक-A का सीएम नीतीश ने शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नवीन पुलिस केंद्र, पटना परिसर में केंद्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय और 700 क्षमता वाले पुरुष सिपाही बैरक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए तैयार की गई आधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए पुलिस केंद्र के विकसित होने से पटना पुलिस को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में काफी सहूलियत मिलेगी और कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध होगा।

120 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीकृत रसोई के निर्माण से पुलिस बल को स्वच्छ, पौष्टिक और सस्ता भोजन उपलब्ध हो सकेगा। यहां एक साथ बड़ी संख्या में भोजन तैयार किया जा सकेगा, जिससे पुलिसकर्मियों की समय और संसाधनों की बचत होगी। इस परियोजना से लगभग 120 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा। नवीन पुलिस केंद्र के अंतर्गत प्रशासनिक भवन, महिला पुलिस बैरक, पुरुष सिपाही बैरक, भोजनालय, पार्किंग शेड, वाहन स्टैंड, शौचालय, गार्ड रूम और अन्य आधारभूत संरचनाओं का विकास किया गया है।

निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की
मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए बैरक और भोजनालय का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल के कल्याण और सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है। नई व्यवस्थाओं से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक दक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाकर राज्य में कानून-व्यवस्था को और बेहतर किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button