बिहार: नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या!

बिहार के एक जिले में नाबालिग के साथ गांव के ही दो लड़कों ने दुष्कर्म किया। पंचायत में मुखिया ने पीड़िता के साथ ही मारपीट कर दी और आरोपी उसे धमकी देने लगे। अब एक दूसरी घटना में आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या कर दी।

पूर्णिया में एक नाबालिग के साथ दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता की मां ने पंचायत में इस बात की शिकायत की तो मुखिया ही पीड़िता बच्ची को पीटने लगे। इतना ही नहीं जब पीड़िता अपनी मां के साथ आरोपी के घर पर गई तो वेलोग इस मां-बेटी को ही धमकी देने लगे।

पुलिस इस मामले की अभी जांच कर ही रही थी, इसी बीच एक अन्य नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैली हुई है। घटना उस समय घटी जब नाबालिक घास काटने के लिए खेत गई हुई थीं। इसी दौरान दरिंदो ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घटना जिले के रघुवंश नगर थाना के मेहीखंड गांव की हैं।

खेत में मिली लाश
परिजनों के अनुसार एक 14 वर्ष की बच्ची घास लेने खेत की तरफ गई थी। वह जब देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी तब घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के क्रम में बच्ची का शव मक्का के खेत से बरामद हुआ। परिजन का कहना है कि बच्ची की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि एक से ज्यादा लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों की पहचान छुपाने के लिए डर से बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर रघुवंशनगर थाना पहुंची। फिलहाल पुलिस शव को पूर्णिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

जांच में जुटी पुलिस
वही मामले में रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि नाबालिक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि सुबह में पूर्णिया से फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल की जांच करेगी। परिजनों के आवेदन पर तीन पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Back to top button