बिहार: दंगो को लेकर CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा-गारंटी लेते हैं, हमारे रहते बिहार में…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वामदलों के बिहार बंद पर तंज कसा और कहा कि बिना सोचे-समझे ही कुछ लोग अनाप-शनाप प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग यह भी चाहते हैं कि गड़बड़ हो जाए लेकिन हम अपने स्टैंड पर कायम हैं, हमारे रहते अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा नहीं होगी, इसकी मैं गारंटी लेता हूं। नीतीश ने पूछा कि कौन किसको भडकाता है? हम इसपर ध्यान नहीं देते। जिन्हें राजपाट करने का मौका मिला, उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया?

लोगों के बहकावे में ना आवें

गया में आयोजित जनजीवन हरियाली कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग के रहते बिहार में अल्पसंख्यकों को की उपेक्षा नहीं की जा सकती। कुछ चंद लोग अल्पसंख्यकों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। उन्हें उपयोग कर रहे हैं उनके बहकावे में ना आएें। आपस में प्रेम भाईचारा के साथ रहे बिहार सरकार आपके साथ हैं।

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की नाक से अचानक बहने लगा खून, अस्‍पताल में…

सीएम ने कहा कि आप के कल्याण के लिए, विकास के लिए और उन्नति के लिए बिहार सरकार निरंतर प्रयास कर रही है । पहले भी बिहार सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई हैं, जिसका लोगों ने पूरा लाभ उठाया है। 

उन्होंने भरोसा दिलाया कि आप बेफिक्र होकर अपना काम करें । जहां भी जरूरत होगी सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने गया में नौ सौ 33 करोड़ रुपए की शिलान्यास व उद्घाटन किया। इतनी बड़ी राशि से गया के सभी समाज का विकास होगा।
बिहार में बनेगी ऐसी मानव श्रृंखला, दुनिया देखेगी
मुख्यमंत्री ने जनजीवन हरियाली नशा मुक्ति और बाल विवाह को लेकर बनने वाले 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला में आम आदमी की सहभागिता होनी चाहिए। पूरे बिहार में 16000 किलोमीटर में आपस में लोग मानव श्रृंखला बनाएंगे, जो देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया देखेगी।
गया के लोगों को मिलेगा गंगा का जल
उन्होंने गया के लोगों को जल संकट से निदान कराने के लिए गंगा का जल लाया जा रहा है। इसकी वृहद योजना बना ली गई है। साथ ही आज ही इसकी निविदा भी प्रकाशित की गई है। उन्होंने कहा की गंगा के पानी साथ-साथ फल्गु नदी में भी सालों भर पानी रहेगी इसकी भी कार्य योजना तैयार कर ली गई है । 
गया ओटीए को लेकर गृहमंत्री से करेंगे बात
गया में ओटीए के बंद होने का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि पहले यहां आर्मी का सर्विस कॉप्स चलता था तब उसे बंद करने की बात हुई थी तो हमने सरकार को पत्र लिखा तो यहां ओटीए खोलने की बात हुई अब पता चला है कि उसे फिर से बंद किया जा रहा है तो हमने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम रक्षा मंत्री से इसको लेकर बात भी करेंगे।
Back to top button