बिहार: जमीन कब्जा करने के लिए युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार: कई महीनों से लगातार जमीन लिख देने की धमकी मिल रही थी। परिवार ने नहीं सोचा था कि मुखिया और उसका परिवार ऐसा भी कर सकता है। अब बेटे की हत्या हो गई, जिसमें मुखिया का पूरा परिवार आरोपी है।
मुंगेर में दबंगों ने एक युवक को सीने में गोली मार दी। आननफानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्तपताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। परिजनों ने मुखिया पति, उसके बहनोई और परिवार के अन्य सदस्य पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर वार्ड संख्या 35 की है। मृतक की पहचान सेवा निवृत रेलवे कर्मी शंकर प्रसाद के पुत्र गोबिंद कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के पिता शंकर प्रसाद और मां रानी देवी का कहना है कि गुरुवार को वेलोग पटना गए थे। इस दौरान प्रवीण यादव ने गुरुवार को फोन किया था कि तुम्हारे बेटा को हम गोली मार देंगे। जब उन्होंने इसकी वजह पूछी तो प्रवीण यादव ने कहा कि घर और जमीन लिख दो। शुक्रवार की देर शाम घर पहुंचने पर पता चला कि प्रवीन यादव ने गोबिंद को घर के बाहर गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गोबिंद मानसिक रूप से बीमार है जिसका इलाज चल रहा है।
पिता शंकर प्रसाद का कहना है कि शास्त्री नगर मोहल्ले में घर के पास दो कट्टा जमीन तीन चार महीने पूर्व खरीदे थे जिस पर पप्पू यादव और उसका बहनोई प्रवीन यादव कब्ज़ा करना चाहता था। इस बात का विरोध मेरा पूरा परिवार कर रहा था। मृतक की मां ने बताया कि देर शाम गोबिंद टोटो लेकर जा घर जा रहा था। रास्ते में एक बकरी के गले में बंधा रस्सी टोटो वाहन के टायर में फंस गया जिसे एक डंडे से मेरा बेटा रस्सी को छुड़ा रहा था, तभी प्रवीन यादव आया मेरे बेटे से मारपीट करने लगा। इसी बहाने से वह मेरे घर के पास मेरे बेटे को गोली मार दी।
परिजनों का कहना है कि पप्पू यादव बड़े रसूखदार हैं। उसकी पत्नी कुमारी इंदु रानी लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के टोडलपुर पंचायत के मुखिया है। सभी परिवार के लोग दबंग है। उनके परिवार में पप्पू यादव, बहनोई प्रवीण यादव, गौतम यादव, बिकास यादव, शिवम यादव ने मिलकर मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला जमीन विवाद का कारण बताया जा रहा है। हालांकि घटना की जांच की जा रही है। अभी परिजनों से पूछताछ जारी है। सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।