बिहार चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान  (Chirag Paswan) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) लड़ने के लिए अपनी पार्टी के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पार्टी के फैसले का सम्मान करेंगे, चाहे वह कुछ भी हो। अभी तक, हमने इस पर चर्चा नहीं की है।” 

दरअसल, रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना के संकेत दिए। भारती ने यह भी बताया कि हाल ही में हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेताओं ने औपचारिक रूप से प्रस्ताव रखा कि पासवान बिहार की राजनीति में बड़ी भूमिका पर विचार करें। 

बिहार के प्रति पासवान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए लोजपा नेता ने कहा, “वे बिहारियों के लिए काम कर रहे हैं और बिहार के लिए अपने विजन को ध्यान में रखकर अपनी सारी राजनीति करते हैं। क्या यह सही नहीं होगा कि चिराग पासवान जी बिहार विधानसभा से अपनी आवाज उठाएं और बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विजन को साकार करें?” 

बता दें कि इस साल अक्टूबर और नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है, जिसमें एनडीए, जिसमें भाजपा, जेडी(यू) और एलजेपी शामिल हैं, एक बार फिर सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। इसके विपरीत, इंडिया ब्लॉक मौजूदा नीतीश कुमार सरकार को टक्कर देगा।  

Back to top button