बिहार के इन जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट, जानिए 13 सितंबर तक कहां-कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि तेज हवा और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए खुले मैदानों और ऊंचे स्थानों से बचें। किसान खेती से जुड़ी गतिविधियों को सावधानी से करें, ताकि फसल को नुकसान न पहुंचे। अनावश्यक यात्रा से बचें।

बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले सात दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं। पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, रोहतास, सासाराम, बक्सर, अररिया, कटिहार जिले शामिल हैं। हालांकि कहीं-कहीं पर ही जोरदार बारिश होगी, बाकी इलाकों में रुक-रुक कर या हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इन इलाकों में वज्रपात के भी आसार जताए हैं। वहीं रविवार रात को पटना के कई इलाके में बारिश हुई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन उमस ने काफी परेशान किया। आज सुबह से ही धूप छांव का खेल जारी है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे इलाकों में बने दबाव क्षेत्र का असर अब पूर्व-मध्य भारत तक देखने को मिलेगा, जिसका सीधा असर बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 सितंबर से 13 सितंबर के बीच बिहार के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खास तौर पर पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। दक्षिण बिहार के जिलों में भी कुछ जगहों पर बादल बरस सकते हैं।

अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना
राज्य में अगले 48 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी अगले 5 दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी पर नजर रखें और खेतों में अनावश्यक जलभराव से बचने के उपाय करें। खासकर जिन जिलों में अगले दिनों में लगातार बारिश की संभावना है, वहां प्रशासन भी सतर्कता बरतने के निर्देश दे सकता है।

जानिए आठ से 13 सितंबर तक कहां-कहां रहेगा मौसम
8 सितंबर (रविवार): उत्तर एवं दक्षिण-पश्चिम बिहार के एक-दो स्थानों पर आंधी-तूफान के आसार।
9 सितंबर (सोमवार): उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश संभावित।
10 सितंबर (मंगलवार): अररिया, सुपौल और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी। पूरे राज्य में कहीं-कहीं तेज हवाएं और गरज-चमक भी रह सकती है।
11 सितंबर (बुधवार): चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, सुपौल और पूर्णिया में भारी बारिश, जबकि पूरे राज्य में आंधी-तूफान की संभावना।
12 सितंबर (गुरुवार): शिवहर, सीतामढ़ी, कटिहार और पूर्णिया समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार। पूरे राज्य में तेज हवाएं चल सकती हैं।
13 सितंबर (शुक्रवार): राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा और गरज-चमक, लेकिन दक्षिण-पश्चिम बिहार में थोड़ी राहत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button