बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो से भड़की भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर बिहार कांग्रेस द्वारा जारी किए गए एआई वीडियो से एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दिवंगत मां, महिलाओं और गरीबों का अपमान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। बिहार कांग्रेस ने एक एआई से बना वीडियो जारी किया है, जिससे भाजपा भड़क गई। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पीएम मोदी सपना देख रहे हैं और उनकी मां उन्हें उनकी राजनीति को लेकर डांट रही हैं। भाजपा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दिवंगत मां, महिलाओं और गरीबों का अपमान है। गौरतलब है कि हीराबेन मोदी का दिसंबर 2022 में 99 साल की उम्र में निधन हो गया था।

बिहार कांग्रेस के इस वीडियो को लेकर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान कर रही है। यह अब गांधी की कांग्रेस नहीं रही, यह गालियों की कांग्रेस बन गई है।

राजद-कांग्रेस को करारा जवाब देगी बिहार की जनता
वीडियो को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान कर रही है। बिहार की जनता राजद और कांग्रेस को करारा जवाब देगी, जो बिहार की माताओं और बहनों का मजाक उड़ाते हैं।’

भंडारी का आरोप- यह सब राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा
भंडारी ने आरोप लगाया कि यह सब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है। एक बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ भारत की माताओं और बहनों का अपमान कर रहा है। भंडारी ने आगे कहा, ‘यह न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह देखना भी घिनौना है कि एक पार्टी भारत के गरीबों से इतनी नफरत करती है। कांग्रेस महिला विरोधी है और देश के गरीबों से नफरत करती है।’

पीएम मोदी की मां को लेकर अगस्त में शुरू हुआ था विवाद
दरअसल, प्रधानमंत्री की मां को लेकर आखिरी विवाद अगस्त के अंत में शुरू हुआ था। तब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। मंच पर राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीरें लगी थीं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था, ‘मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। सौ साल पूरे करने के बाद वह हम सबको छोड़कर चली गईं। राजनीति से कोई लेना-देना न होने के बावजूद मेरी मां को कांग्रेस-राजद के मंच से घिनौनी गालियां दी गईं। यह बेहद दुखद, दर्दनाक और व्यथित करने वाला है।’

बिहार और भारत की धरती ने कभी किसी मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया
बिहार की महिला उद्यमियों के लिए एक योजना के शुभारंभ के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा था, ‘यह गालियां सिर्फ मेरी मां को नहीं, बल्कि करोड़ों माताओं-बहनों को दी गईं। राजघरानों में जन्मे राजकुमार एक वंचित मां की पीड़ा और उसके बेटे के संघर्ष को नहीं समझेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता के सामने मेरी मां को गाली देने वालों से मैं कहना चाहता हूं- मोदी शायद आपको माफ कर दें, लेकिन बिहार और भारत की धरती ने कभी किसी मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया है।

किसी को भी किसी की मां या बहन का अपमान करने का हक नहीं: रोहिणी आचार्य
वहीं, विपक्ष ने भी पलटवार किया। साथ ही कहा कि माताओं और बहनों को राजनीतिक लड़ाई में सहारा नहीं बनाया जाना चाहिए, बल्कि ये नियम भाजपा और उसके नेताओं पर भी लागू होने चाहिए। राजद की रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘हां, प्रधानमंत्री सही हैं। किसी को भी किसी की मां या बहन का अपमान करने का हक नहीं है। लेकिन यही बात उन पर भी लागू होती है, जब उन्होंने अपने मंच से सोनिया गांधी और कांग्रेस की सभी महिलाओं के बारे में बुरा-भला कहा था। प्रधानमंत्री ने आज तक इसके लिए माफी नहीं मांगी। चुनाव के दौरान बिहार की बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button