बिहार: कांग्रेस की पहली लिस्ट में कई पुराने और नए चेहरे शामिल

कांग्रेस पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) प्रमुख राजेश राम कुटुम्बा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता शकील अहमद खान कदवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। कुल 48 उम्मीदवारों में से 24 पहले चरण के चुनाव में और 24 दूसरे चरण में चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने कहा कि शेष नामों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट-
कुटुम्बा सीट से राजेश राम
कदवा से शकील अहमद खान
बछवाड़ा सीट से प्रकाश गरीब दास
बगहा से जयेश मंगल सिंह
नौतन से अमित गिरी
चनपटिया सीट से अभिषेक रंजन
बेतिया सीट से वसी अहमद ,
रक्सौल से श्याम बिहारी प्रसाद
गोविंदगंज सीट से शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय
रीगा से अमित कुमार सिंह टुन्ना
बथनाहा-एससी सीट से नवीन कुमार
बेनीपट्टी से नलिनी रंजन झा
फुलपरास सीट से सुबोध मंडल
फारबिसगंज से मनोज विश्वास,
बहादुरगंज सीट से मस्वर आलम
मनिहारी सीट से मनोहर प्रसाद सिंह
कोराहा सीट से पूनम पासवान
सोनबर्षा-एससी सीट से सरिता देवी
बेनीपुर से मिथिलेश कुमार चौधरी
सकरा से उमेश राम सरिता
मुजफ्फरपुर से बिजेंद्र चौधरी
गोपालगंज सीट से ओम प्रकाश गर्ग,
कुचायकोट सीट से हरि नारायण कुशवाह
लालगंज सीट से आदित्य कुमार राजा
वैशाली सीट से संजीव सिंह,
राजा पाकर-एससी सीट से प्रतिमा कुमारी,
रोसेरा-एससी सीट से ब्रज किशोर रवि
बछवाड़ा सीट से शिव प्रकाश गरीब दास कांग्रेस
बेगूसराय से अमिता भूषण
खगड़िया से चंदन यादव
बेलदौर से मिथलेश कुमार निषाद
भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा
सुल्तानगंज से ललन यादव
अमरपुर से जितेंद्र सिंह
लखीसराय से अमरेश कुमार (अनीश)
बरबीघा से त्रिसुलधारी सिंह
बिहारशरीफ से ओमैर खान
नालंदा से कौशलेंद्र कुमार
इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM Candidate List 2025) ने राज्य चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची की घोषणा की। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक घटक दल, आरएलएम कुल छह सीटों पर चुनाव लड़ेगा। अपनी नवीनतम सूची में, पार्टी ने बाजपट्टी से पूर्व एमएलसी रामेश्वर कुमार महतो और पारू से मदन चौधरी को नामित किया। कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के भीतर सीट बंटवारे पर चर्चा सौहार्दपूर्ण ढंग से पूरी हो गई है और किसी भी पार्टी को दरकिनार नहीं किया गया है।