बिहार: एयरपोर्ट के रनवे पर हादसा, 10 फीट हवा में चार बार उछली गाड़ी

सहरसा हवाई अड्डे के रनवे पर शुक्रवार सुबह ड्राइविंग सीखते समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर 10 फीट हवा में उछल गई और चार बार पलटी मार गई। हादसे में बिहार के चार जिलों से आए युवक घायल हो गए, जो सहरसा में रहकर बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे थे।
सहरसा हवाई अड्डे के रनवे पर शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया, जब ड्राइविंग सीखने के दौरान एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट हवा में उछल गई और चार बार पलट गई। हादसे में गाड़ी सवार चार युवक घायल हो गए। सभी घायल बिहार के अलग अलग जिलों से हैं और सहरसा में रहकर बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं।
घायलों की पहचान बिहार शरीफ के मुन्ना कुमार (25) और सागर कुमार (25), जमुई के लक्ष्मण कुमार (25) तथा मुंगेर के मुकुल कुमार (26) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय गाड़ी चला रहे मुन्ना कुमार ने तेज मोड़ लेने की कोशिश की, तभी स्कॉर्पियो का टायर फट गयाजी और गाड़ी असंतुलित होकर उछल गई। चार बार पलटने के बाद गाड़ी रुकी। गनीमत रही कि सभी को केवल हल्की चोटें आई हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार सभी युवक खतरे से बाहर हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद सवाल उठाया कि ड्राइविंग सीखने के लिए स्कॉर्पियो हवाई अड्डे के रनवे पर कैसे पहुंची। इसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
डायल 112 के पुलिस अधिकारी सरून कुमार ने बताया कि उन्हें हवाई फील्ड पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी सहरसा सदर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।