बिहार: अनियंत्रित होकर पलटा तेल टैंकर तो मच गई लूट की होड़

बिहार के मोतिहारी में उस समय लूट की होड़ मच गई, जब एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोग बाल्टी, डब्बा, प्लास्टिक की केन और बोतलें लेकर मौके पर पहुंच गए और तेल लूटने में जुट गए।
जानकारी के अनुसार, घटना छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर हुई। बताया जा रहा है कि एक तेल टैंकर कोलकाता से नेपाल के बीरगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक सामने आए एक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर खेत में जा गिरी। टैंकर में सोयाबीन का कच्चा तेल भरा हुआ था।
इस दुर्घटना सूचना मिलते ही आसपास के कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं कुछ ही देर में बंगरा समेत आस-पास के गांवों से लोग बाल्टी, डब्बा, प्लास्टिक की केन और बोतलें लेकर मौके पर पहुंच गए और तेल लूटने में जुट गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सड़क किनारे और खेतों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया गया। साथ ही टैंकर के आसपास बैरिकेडिंग की गई, लेकिन तब तक ग्रामीण बड़ी मात्रा में तेल लूटकर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना संबंधित तेल कंपनी को भी दे दी गई है। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी भी मौके का जायजा लेने पहुंचे।