बिहार: अधौरा में पेयजलापूर्ति के लिए लगभग 300 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी

मंत्री जमा खान ने योजना की मंजूरी पर खुशी जताई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मेरे छोटे से कार्यकाल में क्षेत्र में सड़क, बांध, स्कूल, छात्रावास, कॉलेज, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम जैसे अनेक विकास कार्य कराए गए हैं।

जंगल और पहाड़ से घिरे कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड में गर्मी के मौसम में उत्पन्न होने वाली पेयजल संकट की समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने बड़ी योजना को मंजूरी दी है। अधौरा के सात पंचायतों के लगभग 60 गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करीब 294 करोड़ 40 लाख रुपये की योजना को बिहार कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। इस योजना से करीब 45 हजार ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

यह कार्य मल्टी विलेज रूरल ड्रिंकिंग वाटर स्कीम के तहत किया जाएगा। योजना के तहत 162 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिसके माध्यम से गांव-गांव तक पानी पहुंचाया जाएगा। इसके अंतर्गत 52 किलोमीटर पाइपलाइन वाटर टैंक तक और 110 किलोमीटर पाइपलाइन गांवों तक बिछाई जाएगी। इन पाइपलाइनों से ग्रामीणों के घरों तक सीधे पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। इस योजना को अगले दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। योजना के पूरी तरह कार्यान्वयन के बाद अधौरा प्रखंड में जल संकट की समस्या से स्थायी रूप से निजात मिलने की उम्मीद है।

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं चैनपुर विधायक जमा खान ने योजना की मंजूरी पर खुशी जताई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मेरे छोटे से कार्यकाल में क्षेत्र में सड़क, बांध, स्कूल, छात्रावास, कॉलेज, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम जैसे अनेक विकास कार्य कराए गए हैं। अब जल आपूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है।

मंत्री जमा खान ने 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा कि “जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया, मैं उसे विकास कार्यों के माध्यम से पूरा कर रहा हूं। कृषि, खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम हुए हैं, उससे क्षेत्र के लोगों में सकारात्मक माहौल बना है। जो कुछ काम अब भी शेष हैं, उन्हें भी जल्द ही धरातल पर उतारने की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button