बिहार: अंतिम चरण में ‘मेरा प्रखंड, मेरा गौरव’ प्रतियोगिता, पर्यटन विभाग की पहल से हुई थी शुरू

यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष 2 अक्तूबर से 1 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। इसमें प्रतिभागियों से उनके प्रखंड के ऐसे स्थल के बारे में जानकारी देने को कहा गया था, जो कम प्रसिद्ध होते हुए भी पर्यटन की दृष्टि से अहम हो सकते हैं।

बिहार पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित “मेरा प्रखंड, मेरा गौरव” प्रतियोगिता अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस प्रतियोगिता का मकसद राज्य के अलग-अलग प्रखंडों में मौजूद उन खास पर्यटन स्थलों की पहचान करना है, जो अब तक अनदेखे या कम चर्चित रहे हैं, लेकिन ऐतिहासिक, धार्मिक या सांस्कृतिक रूप से बेहद अहम हैं।

इस प्रतियोगिता के तहत अब तक बिहार के 13 प्रखंडों से चुने गए खास पर्यटन स्थलों की सूची तैयार की जा चुकी है। इन स्थलों का चयन ज्यूरी ने किया है। अब जनता को मौका दिया गया है कि वे इनमें से अपने पसंदीदा स्थल को वोट देकर “पिपुल्स चॉइस अवॉर्ड” का विजेता बना सकते हैं। वोटिंग की प्रक्रिया 8 अगस्त तक खुलेगी।

प्रतियोगिता में शामिल स्थल इस प्रकार हैं
52 कोठरी 53 द्वार (खगड़िया), बलिराजगढ़ किला के अवशेष (मधुबनी), गांधी संग्रहालय (बेतिया), कजरैली डैम (जमुई), घेंजनगढ़ (जहानाबाद), तरियानी छपरा गांव (शिवहर), फणिश्वरनाथ रेणु आवास (अररिया), मटोखर शरीफ दरगाह (शेखपुरा), विद्यापति धाम (समस्तीपुर), श्री रामजानकी ग्रंथ मंदिर (सीतामढ़ी), सर्वोदय आश्रम, सेखोदेवरा, सालौना (बेगूसराय) और सोनबरसा राजकिला (सहरसा)।

कब से हुई थी शुरू
दरअसल, यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष 2 अक्तूबर से 1 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। इसमें प्रतिभागियों से उनके प्रखंड के ऐसे स्थल के बारे में जानकारी देने को कहा गया था, जो कम प्रसिद्ध होते हुए भी पर्यटन की दृष्टि से अहम हो सकते हैं। प्रतिभागियों को उस स्थल से जुड़ी तमाम जानकारी देनी थी। फिर हर जिले में बनी चयन समिति ने प्रखंड स्तर की प्रविष्टियों की जांच की और उनमें से बेहतर प्रविष्टियों को पर्यटन विभाग को भेजा गया।

इसके बाद विषय विशेषज्ञों की एक ज्यूरी ने 13 स्थलों का चयन किया, जिन्हें अब जनता के सामने प्रस्तुत किया गया है। वोटिंग के आधार पर मिलने वाले “पिपुल्स चॉइस अवॉर्ड” और ज्यूरी अवॉर्ड दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमशः 50 हजार, 45 हजार और 35 हजार रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को 20-20 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। चयनित अन्य प्रतिभागियों को भी नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button